Android Studio जैसा एप्प मोबाइल से कैसे बनाये ? एप्प बनाने का एप्प ।

 


ऐप्प के बारे में :


अगर आप Android Studio को जानते है तो आपको Coding भी आती होगी । आज की पोस्ट में एक एप्प के बारे में बताऊंगा जिस का उपयोग करके आप अपना खुदका एप्प बना सकते हो । आप अपने स्मार्ट फ़ोन से ही Android Studio जैसा एप्प बना सकते है । अगर आपको Coding नहीं आती तो आप इसको समज नहीं पाएंगे ।


एप्प बनाने का नाम :


एप्प बनाने का एप्प का नाम है Aide App जिससे आप सरल तरीके से एंड्राइड स्टूडियो जैसा अप्प आप अपने मोबाइल से बना सकते है ।


इस एप्प को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और एंड्राइड को सिख भी सकते है ।


इस एप्प का उपगोय करना बहुत ही सरल है जब आप इसको इंसटाल करगे तब आपको एंड्राइड पे क्लिक करना है । अगर आपको अप्प बनाना आता है तो आप expert मेनू पर क्लिक करके अपना प्रोजेक्ट बना सकते हो ।