नमस्ते दोस्तों आप सब का हमारे ब्लॉग में स्वगात है । आज का जो टॉपिक है वो छोटा है परंतु काम का बहुत ही मोटा है ☺️ । इस पोस्ट में बात करगे की CCC ka full form kya hai और इस कोर्स में हमें क्या क्या सिखने को मिल सकता है और क्यों इस कोर्स को जॉइन करना चाहिए और इस का सर्टिफिकेट को जरुरी है ।
CCC ka full form kya hai
CCC का फुल फॉर्म है को Course on Computer Concepts (CCC) . इस कोर्स को ट्रिपल C के नाम से जाना जाता है ।
तो दोस्तों आप सब को पता लग गया CCC का Full Form Course on Computer Concepts (CCC) ये है । अब बात करते है आप को इस कोर्स के अंदर क्या सीखेंगे को मिलेगा ।
आपको full form को देखकर पता लग गया होगा की इस कोर्स में कंप्यूटर के सामान्य ज्ञान यानि की Basic Concepts को यहा पर सिखने को मिलेगा । कोर्स के बाद आपको सर्टिफिकेट भी मिलता है ।
CCC में क्या क्या सिखनो को मिलेगा ।
वैसे तो इसमें basic काम सीखने को मिलते है जैसे की कंप्यूटर काम कैसे करता है उसके सॉफ्टवेर के साथ आप का बताते है कैसे काम करता है ।
मेरे ख्याल से सब कुछ पता चल गया होगा आपको अगर आप ज्यादा जानना चाहते हो तो आप गूगल की सहारा ले कर या यूट्यूब के ऊपर फ्री में वीडियो को देखर भी जानकारी सिख सकते है ।