आज की पोस्ट में हम बात करगे की आप अपने फ़ोन में शॉर्टकट मेनू कैसे लगा सकते है । साथ ही साथ उसे में आप अपने favorite ऐप्प भी लगा पायगे । कैसे इसको आप अपने मोबाइल फ़ोन के अंदर इसे सेट करगे । इसका पूरा setting आज इस पोस्ट में जानेगे तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि आपको समझ आये की कैसे सब करना है ।
इस setting का नाम है quick ball बतलब की सेटिंग के अंदर इस function का नाम quick ball है । आपको नीचे की Image में दिखाय देगा ।
quick ball क्या है ?
quick ball को एक feature बोल सकते है जिसमे आपको 5 अलग शॉर्टकट ऐप्प या तो सेटिंग जैसे की back मेनू हो गया आदि को Use कर सकते है । इसे में तो शॉर्टकट मेनू बोलता हूं ☺️ जिसमे मुझे शॉर्टकट ऐप्प को use करने का फीचर मिलता है ।
quick ball को अपने मोबाइल फ़ोन के अंदर कैसे लगाये ?
quick ball को अपने मोबाइल फ़ोन में सेट करना बहुत ही आसान है ।
आपको अपने setting के अंदर Additional setting => Quick ball => Turn on Quick ball को ON करना है ।
इसको चालू करते ही आपको अपने मोबाइल फ़ोन में साइड में ये देखने को मिल जायेगा ।
आपको quick ball के अंदर 5 से 7 ऑप्शन देखने को मिलता है ।
1 . Select Shortcuts
select shortcuts के अंदर आपको 5 ऑप्शन मिलेंगे जो आपको शॉर्टकट मेनू में दिखता है ।
अगर आप अपने शॉर्टकट को ऊपर या तो नीचे सेट करना चाहते हो तो आप 3 लाइन को पकड़कर ऊपर या नीचे करे ने पर वो आपके हिसाब से सेट हो जायेगा ।
और उसके बाजु में > ऑप्शन मिलता है जिस की मदद से आप अपने शॉर्टकट को बदल सकते है ।
आप इस > ऑप्शन में जाते है तो आपको उसके अंदर काफी सारे ऑप्शन देखने मिलते है ।
1 system settings
2 quick settings
3 others
ऊपर के ऑप्शन तब आएंगे जब आप कोई शॉर्टकट्स को बदलना चाहते है ।
तो अब ऊपर के 3 सेटिंग की भी बात कर लेते है ।
system setting :
इसमे आपकी सिस्टम के है ऑप्शन मिलेंगे जिस को अपने शॉर्टकट में सेट कर सकते है । वायफाय , मोबाइल डाटा , ब्लूटूथ आदि ।
quick settings :
इसके अंदर आपको suggested ऑप्शन देखने को मिलेंगे । आप इसको अपने मोबाइल फ़ोन के अंदर देख सकते है ।
others :
इसमे आपको सिर्फ एक ही ऑप्शन मिलता है जिसमे आप ऐप्प को सेलेक्ट कर सकते है । आपको apps पर क्लिक करना है आपको सारे apps जो आपके मोबाइल के अंदर इनस्टॉल है उसे दिखाएंगे ।
2 . Preferred gesture
इस ऑप्शन के अंदर आपको दो ऑप्शन मिलते है वो है Tap , Swipe । Tap को use करते हैं तो आपको शॉर्टकट मेनु पर आपको क्लिक करना होगा और Swipe use करते है तो आपको स्वाइप करके है ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है । यहा पर आप अपने हिसाब से सेट करे ।
3 . Hide Automatically
इस ऑप्शन में क्लिक करते ही काफी सारे ऐप्प देखने को मिलेंगे आप इस में जिस ऐप्प को सेलेक्ट करगे उस ऐप्प पर quick ball जोकि हम उसे शॉर्टकट मेनू कहते है वो hide मतलब वहा पर दिखेगा नहीं ।
4 . other
यहा पर सिर्फ restore का ऑप्शन मिलता है मलतब की सब सेटिंग फिरसे पहले जैसे हो जाये ।
और भी 3 ऑप्शन रह गए है जिसमे एक लॉक स्क्रीन पे अपना शॉर्टकट मेनू show करेगा ।
यहा तक बने रहने के लिए धन्यवाद ।
पोस्ट अछि लगे और कुछ जानने को मिला हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ।