आज की पोस्ट में हम बात करगे की आप अपने google drive के file की direct download link कैसे बना सकते है ।
google drive download link |
Google drive क्या है ?
आपको पता ही होगा की google drive एक online storage है जिसमे आप अपनी पर्सनल और पब्लिक फाइल स्टोर कर सकते है । अगर आप कोई वेबसाइट बनाते हो या तो आप अपने दोस्तों को डायरेक्ट लिंक भेजना चाहते हो तो आपको google drive direct download link को genarate करना पड़ता है । में यहा पर आपको शॉर्टकट और सादा उपाय बताने वाला हु की आप किस तरह लिंक को बना है ।
Google drive direct download link को बनाने से पहले क्या करे ?
डाउनलोड लिंक को बनाने से पहले आपको अपने ड्राइव में जाकर आपको अपनी फाइल को पसंद करना है कि कोनसी फाइल की डाउनलोड लिंक बनानी है ।
फिर उसके बाद आपको 3 डॉट लाइन या तो मेनू दिखेगा उस पर क्लिक करना है ।
3 डॉट पर क्लिक करते ही आपके सामने काफी ऑप्शन खुल जाएंगे जिस में आपको link sharing on ऑप्शन को क्लिक करना है और कॉपी लिंक पर क्लिक करके लिंक को कॉपी करना है ।
File Download Link कैसे बनाये ?
अब आपकी लिंक पब्लिक हो गए है और इसे हर कोई डाउनलोड कर सकता है परंतु उस
लिंक को आपको बदलना होगा ।
जब आप लिंक को कॉपी करगे तब लिंक का जो url होता है वो कुछ इस टाइप का होगा ।
https://drive.google.com/file/d/1bFw7UDVYXPSctSBUSIIDkREt9CAcEJJV/view?usp=drivesdk
और जो डाउनलोड लिंक होती है वो कुछ इस टाइप की होती है
https://drive.google.com/uc?export=download&id=1bFw7UDVYXPSctSBUSIIDkREt9CAcEJJV
तो अब आपको बता दे की आपको लिंक कहा पर change करनी है ताकि आपकी लिंक तयार हो जाय । आपको लास्ट में id देखने को मिलेगी जहा पर आपकी लिंक की id देनी है ।
ऐसा करते ही आपकी गूगल की जो डाउनलोड लिंक है वो रेडी हो जायेगी ।
अगर आप चाहे तो कोई लिंक genarate tool का उपयोग कर सकते है ।