आज की पोस्ट में जानेगे की आप blue color code को html में कैसे लगा सकते है । साथ ही साथ हम जानेगे की html में hexa color code और rgb color code कैसे लगाये ।
Color Code in Hexa : #0000FF
Color Code in RGB : rgb(0,0,255)
सबसे पहले देखते है कि आप hexa code को कैसे उपगोय कर सकते है ।
यहा नीचे html code में आप देख सकते है कि जो हमारा h2 tag है उसमें हमने style करने के लिए color property का उपयोग किया है और उसमें हम hexa code को use कर सकते है ।
<h2 style="color:#0000FF;"> Your Blue Title Here</h2>
</body>
hexa code को कैसे उपयोग करे उसके बारे आपको समझ आ गया होगा तो अब बात करते है कि rgb color code को कैसे उपयोग करना है । अगर आपको rgb का मतलब नहीं पता तो बता दे उसको rgb code क्यों कहते है ? rgb का fullform red green blue होता है । और जो ये कलर कोड मिलता है वो rgb तीनो कलर का मिक्स कलर कोड होता है । तो अब वो भी जान लेते है कि इसको html में कैसे उपयोग करे ।
आपको नीचे html का कोड देखेगा जिसमे आपको hexa कोड की तरह मिलता है परंतु जो change आता है वो कलर कोड पे आता है आप नीचे देख सकते है ।
<body>
<h2 style="color:rgb(0,0,255);">blue color code</h2>
</body>
ऊपर का कोड देख कर आप समझ ही गए होंगे की किस तरह rgb कलर कोड को उपयोग कर सकते है ।